Gujarat Election में जीत के बाद Narendra Modi का Rahul Gandhi, Hardik, Alpesh और Jignesh पर तंज

  • 6 years ago
Prime Minister Narendra Modi used the term ‘vikas’ 25 times in an almost 30-minute long victory speech at the BJP headquarters in Delhi, underlining his vision for the country and the kind of politics that he champions. Modi first used vikas in the speech to give credit to vikas for BJP’s victory in both Himachal Pradesh and Gujarat. He then moved on to castigating those who made fun of vikas and tried their best to derail BJP’s winning streak based on vikas and also said that vikas of Gujarat is vikas of the country. Towards the end of his speech he made the audience chant, ‘jeetega bhai jeetenga, vikas hi jeetega’.

> गुजरात चुनाव में जीत के बाद नरेंद्र मोदी का राहुल, हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश पर तंज
गुजरात में बीजेपी को मिली जीत के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये विजय समान्य नहीं है, असामान्य है. इसे पाने में मेहनतकश, रणनीतिकार अध्यक्ष, हर कार्यकर्ता की शक्ति की प्रेरणा है कि हमारी विजय यात्रा चलती रही है. लगातार 30 साल विजयी होना, पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी घटना है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में विकास का मजाक उड़ाने और जातिवाद बढ़ाने वाले खारिज हुए.इस बड़ी जीत के बाद शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले गुजरात और हिमाचल की जनता को शत-शत नमन करता हूं. उन्होंने विकास के रास्ते को चुना. विकास के मार्ग से ही जन सामान्य की समस्याओं का समाधान होगा. आज वैश्विक स्पर्धा के युग में भारत को अगर आगे जाना है तो भारत को भी विकास की नई ऊंचाइयों को पार करना ही होगा.

Recommended