Gujarat Election 2017 Results: दलितों का बड़ा चेहरा, Jignesh Mevani की जीत । वनइंडिया हिंदी.

  • 6 years ago
Jignesh Mewani, who emerged as the biggest face of the Dalit movement from Vadgam in Gujarat, has won the assembly seat of Banaskantha district. He got 63471 votes. At the same time, his opponent BJP candidate got 42429 votes. Jignesh was leading from this seat of Vadgam from the beginning. The special thing is that the BJP candidate can not take the lead during the entire counting. At the same time, BJP did not get as many seats as BJP was expecting in this election. And the Congress has also given a fight to the BJP.

गुजरात के वडगाव से दलित आंदोलन के सबसे बड़े चेहरे के रूप में उभरे जिग्नेश मेवाणी बनासकांठा जिले की विधानसभा सीट जीत गए हैं. उन्हें 63471 वोट मिले हैं. वहीं उनके विरोधी भाजपा के उम्मीदवार को 42429 वोट मिले हैं. जिग्नेश शुरआत से ही वाडगम की इस सीट से बढ़त बनाए हुए थे. खास बात ये है कि भाजपा उम्मीदवार पूरी गिनती के दौरान कभी बढ़त ही नहीं ले पाए. वहीं बीजेपी को इस चुनाव में उतनी सीटे नहीं मिल पाई है जितनी बीजेपी उम्मीद कर रही थी । और कांग्रेस ने भी बीजेपी को कांटे की टक्कर दी है ।

Recommended