India- Maldives ने शुरू की Military Exercise, चिढ़ गया Pak- china | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
India-Maldives joint military exercise was held in Karnataka's Belgaum today The two-week long eighth edition of the India-Maldives joint military exercise, 'Ekuverin', will be conducted from Friday at Belagavi, about 505 kilometre from Bengaluru. The bilateral annual exercise is a 14-day joint military training between the Indian Army and the Maldives National Defence Force (MNDF), which is held alternatively in India and Maldives since 2009.

भारत-मालदीव के बीच आठवां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एकुवेरिन’ कर्नाटक के बेलगावी में शुक्रवार से शुरू हुआ...चौदह दिनों तक चलने वाले इस द्विपक्षीय वार्षिक अभ्यास में भारतीय सेना और मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा बल के जवान हिस्सा ले रहे हैं....भारत तथा मालदीव के बीच यह सैन्य अभ्यास वर्ष 2009 से निरंतर रूप से संचालित होता है... पिछले वर्ष दिसंबर 2016 में यह अभ्यास मालदीव के कध्धू, लाम्मू अटोल में आयोजित किया गया था... इस अभ्यास को मालदीव की भाषा में ‘एकुवेरिन’ नाम दिया गया है जिसका अर्थ ‘दोस्त’ होता है...

भारत और मालदीव की दोस्ती नरेंद्र मोदी के सरकार में आने के बाद ज्यादा बेहतर हुई है... ऐसे में भारत और मालदीप के बीच सैन्य अभ्यास से दुश्मनों देशों के बीच भी खलबली मची हुई है... बेलगावी में इस सैन्य अभ्यास के शुरूआत ट्रेडिशनल तरीके से हुई... सेना ने बैंड ने अपना प्रदर्शन किया उसके बाद सिख जाबांजों ने बेहतरीन तलवारबाी का प्रदर्शन दिखाया.... सेना का ये संयुक्त अभ्यास 14 दिनों तक चलने वाला है...

Recommended