Son of a lady police officer accused her for murder पुलिस अफसर मां पर बेटे ने लगाए कत्ल करने के आरोप

  • 6 years ago
Son of a lady police officer accused her for murder in Meerut

मेरठ। यूपी के मेरठ में एसएसपी के सामने पेश हुए 12वीं कक्षा के छात्र ने होमगार्ड कमांडेंट पद पर तैनात अपनी मां और सौतेले पिता सहित एक मामा पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा कर सनसनी फैला दी। छात्र के गंभीर आरोप सुनने के बाद कप्तान ने उसकी मर्जी के अनुसार उसे दूसरे मामा के घर भेजने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी शिवम शर्मा अपने अधिवक्ता के साथ एसएसपी से मिला और आपबीती बताई । शिवम ने एसएसपी मंजिल सैनी को बताया कि बरेली में होमगार्ड कमांडेट के पद पर तैनात उसकी मां प्रीती शर्मा से ही जान का खतरा बताया तो सब अवाक रह गए। शिवम का आरोप है कि संपत्ति के लालच में उसकी मां ने उसके पिता देवकी शर्मा की भी हत्या करा दी थी और चार माह बाद ही प्रीती ने जयप्रकाश शुक्ला से दूसरी शादी कर ली और उसे नेहरूनगर स्थित उसके नाना के घर छोड़ दिया।

उसने आरोप लगाया कि अब उसकी मां प्रीती, सौतेला पिता देवकी शर्मा और छोटा मामा गौरव उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। एसएसपी मंजिल सैनी ने छात्र को उसके बड़े मामा के घर पहुंचाए जाने के निर्देश दिए हैं। सीओ सिविल लाइन को जांच के आदेश दिए है ।

Recommended