Pakistani की Narendra Modi Govt से Appeal, ज्यादा Visa Clearence की वकालत

  • 6 years ago
Pakistani nationals visiting Kashmir via a friendly bus service urged their government to give speedy clearances to visa applications by Indians so that the flow of tourists between the two countries increases.

पाकिस्तान और भारत के रिश्ते विभाजन के बाद से लेकर अब तक खराब ही रहे हैं.. हालांकी मोदी सरकार ने हर वक्त ऐसी कोशिश की दोनों सरकारों के बीच रिश्ते ठीक हो... इस साल पाकिस्तानियों के भारत आने की तादाद में भी काफी इजाफा हुआ है... कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठाने के लिए पाकिस्तानी जत्था पहुंचा था फ्रेंडली बस सर्विस से.. पाकिस्तान के लोंगों ने भारत सरकार से अपील कि की भारत सरकार जल्द से जल्द पाकिस्तानियों को विजा क्लीयरेंस दें जिससे भारत का भी टूरिज्म बढ़े और पाकिस्तानी लोग जो विभाजन से पहले अपना घर बार छोड़ कर गए थे वो अपने गांवों शहरों को देख सकें.. ऐसे सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान से आने वाले मेडिकल विजा में तो काफी इजाफा करवाया है लेकिन आम नागरिकों को मिलने वाले टूरिस्ट विजा को लेकर सरकार ने ढिलाई नहीं दी है... ऐसे में पाकिस्तानियों की भारत सरकार से की गई अपील कितना काम आती है ये देखना होगा...

Recommended