Hardik Patelकी Rally में पथराव, BJP Supporters से हुई झड़प | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
A massive clash broke out between Bharatiya Janata Party (BJP) and Patidar Anamat Andolan Samiti (PAAS) party workers during Hardik Patel’s roadshow in Ahmedabad. BJP, PAAS workers clash at Hardik Patel’s roadshow. BJP and PAAS members clashed at Bapunagar during PAAS leader Hardik Patel's rally on Monday. The incident took place at around 5.30pm near the Bapunagar crossroad, when one of the BJP member started abusing PAAS members.

गुजरात चुनाव में बीजेपी और हार्दिक समर्थकों के बीच झड़प कम होने का नाम नहीं ले रही है.. एक ओर जहां मोदी और राहुल के रोड शो को अनुमती नहीं मिली तो वहीं गुजरात चुनाव में दंभ भरने हार्दिक सड़कों पर उतर आए.. लेकिन गुजरात चुनाव में बीजेपी और हार्दिक पटेल के समर्थकों में एक बार फिर झड़प हो गई. अहमदाबाद में हार्दिक पटेल की रैली के दौरान हार्दिक समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. हालांकी इस पथराव में हार्दिक बाल- बाल बच गए हैं... दो लोगों के घायल होने की खबर है.इससे पहले दिन में प्रशासन के मना करने के बाद भी बड़ी संख्या में कार और बाइक सवारों के साथ हार्दिक ने अहमदाबाद में रोड शो किया. हार्दिक के रोड शो में 2 हजार से ज्यादा बाइकों पर उनके समर्थक शामिल हुए. स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये फैसला लिया था. प्रशासन का मानना है कि अहमदाबाद में रोड शो से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है, जिसके चलते पीएम मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की अपील खारिज कर दी गई. इससे पहले भी गुजरात में कई जगहों पर हार्दिक पटेल समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कई बार झड़प हो चुकी है. नवंबर में सूरत में दोनों समर्थकों में भिड़ंत हो गई थी. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया था. बाद में बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत कराया गय था.

Recommended