french Couple adopt Indian Girl as their Daughter in Rampur फ्रांस जाएगी बच्ची, विदेशी दंपति को पसंद आई भारतीय

  • 6 years ago
The childhood of a child will now be playing in the streets of France. A child from the Ashram of Rampur has been adopted by a couple from France.

रामपुर। किस्मत के खेल निराले होते हैं, जिन बच्चों को अनाथ सड़कों पर छोड़ दिया जाता है उनमें से एक बच्ची का बचपन अब फ्रांस की गलियों में खेलते हुए गुजरेगा। जिला रामपुर के बाल अनाथ आश्रम से एक बच्ची को फ्रांस के एक दंपति ने गोद लिया है। अक्सर जो बच्चे लावारिस मिलते हैं या फिर समाज के डर से त्याग दिए जाते हैं उन्हें गुमनामी की जिन्दगी जीने या मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। इन बेसहारा बच्चों को सरकार आसरा देने के लिए अनाथ आश्रम चलाती है, ताकि इन मासूमों को आशियाना मयस्सर हो सके। ऐसी ही एक बदकिस्मत अनाथ बच्ची की किस्मत का सितारा आफताब बनकर चमकने लगा है। जिला रामपुर के राजकीय बाल अनाथ आश्रम में रहने वाली अनाथ बच्ची को मां-बाप के रूप में फ्रांस के रहने वाले दंपति मिल गए हैं। मां बाप के वात्सल्य की उम्मीद छोड़ चुकी इस बच्ची को अब फ्रांस में रहने वाले दंपति ने अपनी बेटी के रूप में अपना लिया है। पति याहनू और पत्नी आइश बच्ची को अनाथ आश्रम लेने और उसे पाकर काफी खुश हैं। ऐड के पेशे में पति और वैज्ञानिक पत्नी की खुशियां देखते ही बनती हैं। वहीं मासूम बच्ची भी काफी खुश नजर आ रही है। हालांकि मासूम बच्ची की यादों में अनाथ आलय के और बच्चे भी रहेंगे लेकिन वो फ्रांस की गलियों में अपने बचपन को खुले आसमान के नीचे जीने के लिए उम्मीद से भरी हुई है। दंपति के पास एक बच्ची और भी है। दोनों बच्चे आपस में मिल-जुलकर काफी खुश हैं।

Recommended