Marriage to win UP Civic Election, wife as Councilor शादी कर जीत लिया चुनाव, पत्नी के भाग्य से अब चलेगी राजनीति
  • 6 years ago
That is why the outgoing councilor married Neha Yadav and reached the Municipal Corporation nomination for the second day. Seeing their loved ones first congratulated the councilor on marriage and afterwards the vote.

कानपुर। 'सत्ता का नशा' और राजनीति में सक्रिय रूप से बने रहना किसे कहते हैं ये तो शायद वही जानता होगा जो इसका स्वाद अच्छी तरह से चख चुका हो। हाल ही में आए यूपी निकाय चुनाव परिणामों में कानपुर नगर से एक पार्षद की मेहनत का नतीजा देख अब केवल वो खुद ही नहीं उसके घरवाले भी हैरान हैं। आखिरी मौके पर सीट बदल गई और पार्षद पद कायम रखने के लिए नेताजी ने आनन-फानन शादी कर ली और एक दिन की नई नवेली बहू को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया। फिर से जीतने के लिए जल्दी से शादी करने की जुगत लगाकर नई नवेली दुल्हन को चुनावी मैदान में उतारने वाले कानपुर वार्ड-43 के नवाबगंज से निवर्तमान पार्षद राज किशोर यादव को आखिर विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ।
Recommended