उसके प्रत्याशी को नहीं दिया वोट तो मतदाताओं को पीटकर किया घायल

  • 7 years ago
One such case came to light in Mathura's Vrindavan Ward No. 36 where a dabang attacked the voters of the area after the defeat of its candidate.

मथुरा। निकाय चुनाव संपन्न होने के साथ अब चुनावी रंजिश भी सामने आने लगी है। ऐसा ही एक मामला सामने आया मथुरा के वृंदावन वार्ड संख्या 36 में जहां एक दबंग ने अपने प्रत्याशी की हार के बाद इलाके के मतदाताओं से जमकर मारपीट की। इस मारपीट की घटना में करीब 15 लोग घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चुनाव में हार-जीत लगी रहती है लेकिन कुछ लोग चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पाते। ऐसा ही देखने को मिला मथुरा में जहां मथुरा वृंदावन नगर निगम के वार्ड संख्या 36 में दबंग सुरेंद्र सिंह ने पहले बीजेपी से टिकट मांगा लेकिन जब भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो उसने एक निर्दलीय प्रत्याशी को खड़ा कर दिया और जुट गया उसे हर कीमत पर जिताने के लिए। जब वहां से बसपा प्रत्याशी सुरेश प्रधान जीत गया और उसका प्रत्याशी हार गया तो वो बौखला गया और उसने इलाके में आकर मतदाताओं से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की इस घटना में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में अब पुलिस मतदाताओं के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले सुरेंद्र की तलाश में जुट गई है। चुनाव में हार जीत चुनाव का हिस्सा है लेकिन इस हार जीत को प्रतिष्ठा का सवाल बनाना केवल दबंग लोगों की मानसिकता को दर्शाता है।

Recommended