UP Civic Poll 2017 Results: BJP की महुर लगे Ballot Papers के साथ मिले 10-10 के नोट । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
BJP has won historic victory in Uttar Pradesh body elections. Between all this, during the counting of Thakurdwara municipality elections in Moradabad, ten thousand rupees notes were found in dozens of ballet papers stamping on BJP during the counting of votes. Opposition called it a conspiracy of BJP and accused BJP of purchasing the money. While taking cognizance of the incident, an officer said that the votes with which the notes are received will be canceled. Also, action will be taken against BJP candidate. In UP, the body elections are being considered as the first test of Chief Minister Yogi Adityanath, Chief Minister Yogi Adityanath has passed his special qualification in this first test.

उत्तरप्रदेश निकाय चुनावों में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है। इस सब के बीच मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा नगर पालिका चुनाव में मतगणना के दौरान बीजेपी पर मोहर लगे दर्जनों बैलेट पेपरों में दस दस रुपये के नोट मिले. विपक्ष ने इसे बीजेपी की साजिश बताया और बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया. वहीं घटना पर संज्ञान लेते हुए एक ऑफिसर ने कहा कि जिन वोटों के साथ नोट मिले हैं उन्हें निरस्त किया जाएगा. साथ ही बीजेपी प्रत्याशी पर कार्रवाई भी की जाएगी. यूपी में निकाय चुनाव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली परीक्षा माना जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी इस पहली परीक्षा में विशेष योग्यता के साथ पास हो गए है।

Recommended