Rahul Gandhi की कुंडली में है दोष, चल रही है साढ़ेसाती । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Congress Vice President Rahul Gandhi's situation is not doing well. For some days the Congress time is running poor. Congress is out of power and is constantly trying to return to power. With whom he is trying to make a break for the upcoming Gujarat elections. The circumstances of the Congress that are going on in the past have not happened even in the general election of 1977, 1989, 1996 and 1998. An astrologer says that all this is happening due to the ongoing Sadhesati on Rahul. Prior to this, on Rahul, in 1991, when he lost his father Let's know what is the culprit in Rahul's horoscope.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की स्थिति कुछ ठीक नहीं चल रही है । कुछ दिनों से कांग्रेस का समय खराब चल रहा है। कांग्रेस सत्ता से बाहर है और लगातार सत्ता में वापसी करने की कोशिश कर रही है। जिसे लेकर वो आने वाले गुजरात चुनावों के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है। कांग्रेस के फिलहाल जो हालात चल रहे है उसे बुरे तो पहले 1977, 1989, 1996 और 1998 के आम चुनावों में भी नहीं हुए थे। एक ज्योतिष का कहना है कि ये सब राहुल पर चल रही साढ़ेसाती के वजह से हो रहा है। इससे पहले राहुल पर सन 1991 में साढ़ेसाती थी जब उन्होंने अपने पिता को खोया था । आइए जानते है कि राहुल की कुंडली में आखिर क्या दोष है ।

Recommended