Central Bank की Manager को Anti Corruption Bureau ने किया रिश्वत लेते हुए Arrest । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Anti-Corruption Bureau has arrested a government employee for taking a bribe on a complaint. Anti-Corruption Bureau arrested the Branch Manager of Central Bank of India on charges of demanding a bribe of Rs. 25,000 in lieu of passing a housing loan in Rajasthan's Udaipur district. On Thursday, Central Bank Branch manager Kusum Tamboli, arrested at Hinata village, has been arrested for taking a bribe of 25 thousand rupees. Telling you that a customer of a bank had complained to the Anti-Corruption Bureau that the Branch Manager of Central Bank has asked for a bribe of 30 thousand rupees in lieu of passing his housing loan.

भष्टाचार निरोधक दस्ते ने एक फरियादी की शिकायत पर एक सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है । राजस्थान के उदयपुर जिले में हाउसिंग लोन पास करने की एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को हींता गांव स्थित सेंट्रल बैंक ब्रांच मैनेजर कुसुम तंबोली को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दे कि एक बैंक के एक ग्राहक ने भष्टाचार निरोधक ब्यूरों से फरियाद लगाई थी कि सेंट्रल बैंक की ब्रांच मैनेजर ने उसका हाउसिंग लोन पास करने की एवज में 30 हजार रूपए की रिश्वत मांगी है ।
Recommended