PM Modi ने किया Hyderabad Metro का Inauguration, Telangana के CM संग किया सफर । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Hyderabad metro train. In the first phase, this service is being started between Miyapur and Nagol within a radius of 30 kms. There will be 24 stations in it. Starting Thursday, the commercial service of the Metro train will start here. The metro will run from 6 a.m. to 10 p.m. Earlier, in the speech to BJP workers at Hyderabad airport, Modi said, "We believe in the entire development of the country." We do not do that in the states where our government is not, do not develop. We want to develop the whole country.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया। पहले फेज में यह सर्विस मियापुर से नागोल के बीच 30 किलोमीटर के दायरे में शुरू की जा रही है। इसमें 24 स्टेशन होंगे। गुरुवार से यहां मेट्रो ट्रेन की कमर्शियल सर्विस शुरू हो जाएगी । मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। इसके पहले हैदराबाद एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी स्पीच में मोदी ने कहा- हम देश के संपूर्ण विकास में भरोसा करते हैं। हम ऐसा नहीं करते कि जिन राज्यों में हमारी सरकार नहीं है वहां विकास ना करें। हम पूरे देश का विकास करना चाहते हैं।
Recommended