हनुमान जी की 108 फीट की मूर्ति के एयर लिफ्ट करने पर ये बोली जनता |वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Delhi High court orders civic authority to find the way to control encroachment done by people in between Jhandewalan and Karol Bagh. Court suggestedto airlift the Hanuman statue situated over there so that the jam occurs in the place can be sort out. Previously even America has took such step of shifting building from one place to another than why can't such step can be taken by the authority. we went directly to Jhandewalan Hanuman temple and talked to devotees and Pujaries about this matter. Watch this video to see public reaction.

दिल्ली हाईकोर्ट ने सड़कों पर जाम और अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए अथॉरिटी को करोल बाग स्थित हनुमान की विशालकाय मूर्ति हटाने की सलाह दी है. कोर्ट का कहना है कि अथॉरिटी इस मामले में विचार करे और देखे कि क्या उस प्रतिमा को एयरलिफ्ट करके एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है? कोर्ट ने अमेरिका का उदहारण देते हुए कहा कि वहां भी ज़रूरत के मुताबिक कई बार बिल्डिंग्स को एयरलिफ्ट करके शिफ्ट किया गया है. इस मामले की जानकारी मिलते ही हम गए सीधे उस मंदिर में और वह हमने भक्तों और पुजारियों से बात की | लोगो ने क्या कहा जानने के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended