Babari Dispute: Waseem Rizvi ने कहा Muslim Personal Law बोर्ड बढ़ा रहा है विवाद । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Ram temple dispute is not settled yet. Before the Supreme Court is hearing the Raj Janmabhoomi and the Babri Masjid dispute since December 5, there are strong efforts of the agreement here. In Lucknow, a press conference was organized on Ram Mandir and Babri Masjid, whereby the chairman of Shia Wakf Board, Wasim Rizvi and President of the Akhara Parishad of the Ram Temple, Narender Giri addressed the Press Conference. He also said that the Muslim Personal Law Board is raising the Ayodhya case.

राम मंदिर विवाद अभी तक सुलझा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में पांच दिसंबर से राज जन्मभूमि तथा बाबरी मस्जिद विवाद पर नियमित सुनवाई से पहले यहां पर समझौते के जोरदार प्रयास हो रहे हैं। लखनऊ में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसके तहत शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी और राम मंदिर के पक्षकार अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। साथ ही ये भी कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अयोध्या मामले को बढ़ा रहा है।
Recommended