Modi Government पर Moody's को भरोसा, 13 साल बाद बढ़ी India की Rating । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Moody's There is good news for supporters of the Modi government. There has been great news for the Modi government, surrounded by questions and allegations due to the note-taking and GST. US rating agency Moody's has improved the credit rating of India, according to which India has now risen from the BAA3 group to the BAA2 group. This ranking of Moody's has been improved due to the economic and institutional reforms being done by India. Let us tell you that India's rating has changed in almost 13 years, before 2004 India's rating was BAA3

मोदी सरकार के समर्थकों के लिए अच्छी खबर है । नोटबंदी और जीएसटी के कारण सवालों और आरोपों के बीच में घिरी मोदी सरकार के लिए काफी सुखद खबर आई है। अमेरिका की रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की क्रेडिट रेटिंग को सुधार दिया है, जिसके मुताबिक भारत अब BAA3 ग्रुप से उठकर BAA2 ग्रुप में आ गया है। मूडीज की इस रैंकिंग में सुधार भारत के द्वारा किए जा रहे आर्थिक और सांस्थानिक सुधारों के कारण हुआ है। आपको बता दे भारत की रेटिंग में करीब 13 साल बाद बदलाव आया है, इससे पहले 2004 में भारत की रेटिंग BAA3 थी

Recommended