Saudi Arabia की महिलाओं को इस लड़की ने दिलाया योग कर हक । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Saudi Arabia is a country where women do not have the right to live their lives on their own. Just a few days ago, women in Saudi Arabia got the right to drive. Now after this right, women have been given another rights. Saudi has given Yoga status to the sport. Now, even if hardliner like Saudi Arabia has given the status of Yoga to sports, the fight that has been fought behind is very long.

सऊदी अरब एक ऐसा देश है जहां कि महिलाओं को अपनी मर्जी से जिंदगी जीने का हक भी नहीं है । अभी कुछ ही दिनों पहले सऊदी अरब की महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार मिला था । अब इस अधिकार के बाद महिलाओं को एक और अधिकार दिया गया है। सऊदी ने योग को खेल का दर्जा दे दिया है। अब जाकर भले ही सऊदी अरब ने जैसे कट्टर देश ने योग को खेल का दर्जा दिया हो, लेकिन इसके पीछे जो लड़ाई लड़ी गई है वो बहुत लंबी रही है।

Recommended