Indian Air Force to test Brahmos Missile from Sukhoi fighter jet for 1st time | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
India is reportedly set to test-fire BrahMos cruise missile from a Sukhoi fighter jet in a bid to improve its ability to strike down targets deep inside enemy territory, preparations for the test is almost complete. Firing the supersonic cruise missile from a frontline fighter jet would be a 1st for India and experts say that it will add 'precision-strike-down' capabilities for targets at a considerable distance. Watch this video for more details.

दुश्मन देश की सीमा में घुसकर लक्ष्य भेदने में सक्षम ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण पहली बार सुखोई फाइटर जेट से किया जाएगा। आपको बता दें की आवाज की गति से करीब तीन गुना अधिक यानी 2.8 माक की गति से हमला करने में सक्षम ब्रह्मोस मिसाइल का सुखोई-30 एमकेआई फाइटर जेट से परीक्षण होगा। ब्रह्मोस मिसाइल के इस परीक्षण को 'डेडली कॉम्बिनेशन' कहा जा रहा है।अब ऐसा भी कहा जा रहा हैं ब्रह्मोस मिसाइल का दुश्मन देश की सीमा में स्थापित आतंकी ठिकानों पर हमला बोलने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |
Recommended