Paradise Papers में शामिल है 250 से 5000 करोड़ रूपए बनाने वाले Ravindra Sinha का नाम ।वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
In the Paradise paper leak case, the name of the MP of Bihar came out. After that, his discussion has started to be very big because there is a difference between land and space in his story of success. Ravindra Kishore Sinha, who has worked for Rs 230 a month, is among those who have turned over over 5,000 crore today. Turnover of his company SIS in 2014 was Rs. 3200 crores, which increased to Rs. 5,000 crores in 2017.

पैराडाइज पेपर लीक मामले में बिहार के सांसद का नाम सामने आया है। जिसके बाद उनकी भी चर्चा बड़े जोरशोर पर होने लगी है क्योंकि उनकी सफलता की कहानी में तब और आज जमीन-आसमान का फर्क नजर आ रहा है। कभी 230 रुपए पर महीने की नौकरी करने वाले रविंद्र किशोर सिन्हा आज 5,000 करोड़ से ज्यादा के टर्न ओवर करने वालों में शामिल हैं। 2014 में उनकी इस कंपनी SIS का टर्नओवर 3200 करोड़ रुपए था जो 2017 में बढ़कर 5,000 करोड़ से ज्यादा हो गया है।
Recommended