Rajnath Singh ने की Demonitaization की तारीफ़, कहा आगे भी ले सकते हैं ऐसा फैसला | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
On the 1 year of Demonitaization, Home Minister Rajnath Singh attacked on Congress . He said that when ever big and stringent financial decisions are taken, they give a short term pain, but they are going to give the log term gain and if necessary then our government in the public interest will have some bold decisions like this. Our government can do it. Watch this video for more details.

देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नोटबंदी के मौके पर कांग्रेस के विरोध पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब कभी भी बड़े और कड़े आर्थिक फैसले लिए जाते हैं तो वह शॉर्ट टर्म पेन देते हैं, लेकिन वह लॉग टर्म गेन देने वाले होते है और जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में भी जनहित में हमारी सरकार इस प्रकार के कुछ बोल्ड फैसले हमारी सरकार कर सकती है। हमारे लिए जनता सर्वोपरि है, देश सर्वोपरी है। वह कांग्रेस हमारा विरोध कर रही है कि जिसके कार्यकाल में महंगाई डबल डिजिट पर पहुंच गई थी। मैं याद दिलाना चाहतू हूं कांग्रेस को जिसने फिस्कल डेफिसिट बढ़ाई, ट्रस्ट डेफिसिट को बढ़ाया, वह हमारी सरकार की कामयाबी को पचा नहीं पा रही है। यदि भारत की आर्थिक मोर्चे पर स्थिति खराब होती तो विदेशी निवेशक भारत में निवेश के लिए क्यों आते। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended