Himachal Assembly Elections: प्रचार करने में बीजेपी चुस्त तो कांग्रेस सुस्त,आखिर क्यों।वनइंडियाहिंदी

  • 7 years ago
Himachal Pradesh assembly elections, Voting will be held on November 9. BJP has given its election campaign a lot of aggression in Himachal Pradesh. In addition to the rally of star campaigners, newspapers and TVs have been spread over all over the BJP. Meanwhile, there is a different story of ruling party Congress in the state. The party's ad-posters are being overlooked, and there is also a shortage of workers in the War Room. Every minute the local TV channels of Himachal Pradesh are appealing to the people to expel the Congress. Let's know why it is so

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने हिमाचल में अपने चुनाव प्रचार को काफी आक्रामक रुख दिया हुआ है. स्टार प्रचारकों की रैली के अलावा अखबार, टीवी सभी जगहों पर बीजेपी के विज्ञापन छाए हुए हैं. वहीं इस बीच राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस की अलग ही कहानी नजर आ रही है. पार्टी के विज्ञापन-पोस्टर तो कम ही नजर आ रहे हैं, साथ ही वॉर रूम में कार्यकर्ताओं की भी कमी है. हर मिनट पर हिमाचल प्रदेश के लोकल टीवी चैनल लोगों से कांग्रेस को बाहर करने की अपील कर रहे हैं. आइए जानते है कि आखिर ऐसा क्यों है

Recommended