IND VS NZ 1st T20: Hardik Pandya takes catch of the year, shocks Martin Guptill | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Hardik Pandya took a stunning catch diving near the boundary lines to dismiss Martin Guptill for 4. Leg spinner Yuzvendra Chahal bowled a length ball at the middle stump which the batsman mis-timed in the air uncontrolled to long off, and sprinting around from long off, Pandya pulled off a full length diving catch..Yuzvendra Chahal takes the second over. Martin Guptill lofts a ball over the bowler, and Hardik Pandya runs in from Long Off to take an unbelievable diving catch. Guptill departs for 4. New Zealand 6/1.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में कीवी टीम ने 2.5 ओवर में 1 विकेट गंवा दिया | मार्टिन गुप्तिल को चहल की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने असम्भव कैच पकड कर आउट किया | भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 203 रन का लक्ष्य दिया है। भारत की ओर से टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार 80-80 रनों की पारी खेली। भारत ने शिखर धवन का विकेट गिरने के बाद जल्दी ही दूसरा विकेट भी दिया। भारतीय टीम ने इस मैच में आशीष नेहरा और श्रेयस अय्यर काे टीम में खिलाया है। वही न्यूजीलैंड की टीम ने फार्म में चल रहे रॉस टेलर को इस मैच में शामिल नहीं किया है।

Recommended