India's 76% LED bulbs found to be below consumer safety standards| वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Three-fourths of LED bulbs sold in India's $1 billion market were found non-compliant with government's consumer safety standards, market research firm Nielsen said in a survey.The report, based on a study of 200 electrical retail outlets across major cities like Mumbai, Hyderabad, Ahmedabad and New Delhi , found the products to be spurious and riskier, with the highest number of violations in the Delhi. Watch this video for more details.

जहां सरकार की तरफ से लगातार लोगों को एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश हो रही है, इस सबके बीच एलईडी बल्ब को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आएं हैं। एक स्टडी रिपोर्ट में सामने आया है कि घरेलू बाजार में उपलब्ध एलईडी बल्ब के 76 फीसदी ब्रांड और एलईडी डाउनलाइटर के 71 फीसदी ब्रांड उपभोक्ता सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं। नीलसन की एक स्टडी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। नीलसन ने अपने अध्ययन में अलग-अलग शहरों के बिजली के सामान की खुदरा बिक्री करने वाली 200 दुकानों को शामिल किया। इस अध्ययन में पाया गया कि एलईडी बल्ब के 76 फीसदी ब्रांड और एलईडी डाउनलाइटर के 71 फीसदी ब्रांडों ने उपभोक्ता सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया है। पूरी जानकारी के लिए देखन ये वीडियो |

Recommended