India Vs NZ 1st T20 : India Predicted Plying XI against New Zealand | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
The Indian team has drafted fast bowler Mohammed Siraj along with batsmen Shreyas Iyer and Lokesh Rahul in the T20I squad while leaving out Kedar Jadhav. Ashish Nehra has been included for the first T20I only which will be his last international game. However with Bumrah and Bhuvneshwar showing good form, Nehra is unlikely to feature in this match.Virat Kohli will be the key in India's batting lineup. The skipper was the leading run-getter in the ODI series with two centuries from three matches. Rohit Sharma smoked 147 in the third ODI and he too will be the danger man for the Kiwis. Jasprit Bumrah was outstanding throughout the series and finished with the best bowling figures - six wickets at an economy rate of under 5. While he will be India's biggest hope with the new ball, spin bowling will rely mainly on Yuzvendra Chahal against whom the visitors have not looked comfortable.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज शुरू हो रहा है. पहला मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जायेगा. इस सीरीज में तीन टी20 मैच खेले जायेंगे. भारत की यह कोशिश होगी कि वह एकदिवसीय मैच के प्रदर्शन को इस सीरीज में भी बनाये रखे. भारत ने न्यूजीलैंड को एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-1 से हराया है. तीन मैचों के टी20 सीरीज में पहला मैच कल एक नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में, दूसरा मैच चार नवंबर को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में और तीसरा मैच सात नवंबर को तिरूअनंतरपुरम में खेला जायेगा. मैच शाम सात बजे से खेला जायेगा.,अबतक के रिकॉर्ड पर अगर नजर डालें तो वर्ष 2007 से 20016 तक भारत ने न्यूजीलैंड के साथ कुल पांच मैच खेले हैं और पांचों में विजेता न्यूजीलैंड ही रहा है. ऐसे में अपनी पहली जीत की तलाश में क्या होगी टीम इंडिया आइये जाने

Recommended