BJP and Shiv Sena alliance on rocky grounds over Narayan Rane | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
The Maharashtra Cabinet is set for an expansion and many legislators from the ruling BJP have their hopes pinned on it. The state Assembly still has a couple of years left in its term. The aspirants also include f Narayan Rane.In fact, this has become a big headache for CM Devendra Fadnavis as ally The Shiv Sena has expressed discontent over including Rane in the Cabinet. The party has even threatened to walk out of the government if Rane is made a minister. Watch this video for more details.

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले कैबिनेट में फेरबदल करेंगे। इस फेरबदल में शिवसेना के पूर्व नेता नारायण राणे को सरकार को जगह मिलेगी। फडणवीस ने कहा कि राणे एनडीए से जुड़े हैं। उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। वो भाजपा कोटे से मंत्री होंगे। हालांकि इस फेरबदल पर शिवसेना ने ऐतराज किया है। शिवसेना ने फडणवीस तक यह संदेश पहुंचा दिया है कि अगर राणे मंत्रिमंडल में आए तो सेना सरकार से निकल जाएगी। यह संदेश शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर की ओर से फडणवीस तक पहुंचाया गया। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended