Yogi Adityanath एक्शन में, एक साथ किया सैकड़ों भ्रष्ट अफसरों का सफाया | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago

Uttar Pradesh's Chief Minister Yogi Adityanath spoke of Zero Tolerance. The CM Yogi stand has also landed on this matter. Take his latest action on corruption. It is reported that the Yogi Government has decided to take action against more than 550 officers due to corruption and irregularities in the state. In this action, many executive engineers, assistant engineers, inferior engineers will be excluded. According to sources, with this, around 270 officers in the PWD will face forced retirement charges. While about 550 officials have been identified in the screening, strict action will be taken. Watch this video for more details.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की बात कही थी. अपनी इस बात पर सीएम योगी खरे भी उतरे हैं. करप्शन पर उनके ताजातरीन एक्शन को ही ले लीजिए. खबर है कि योगी सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार और अनियमितता के चलते 550 से अधिक अफसरों पर कार्रवाई करने का फैसला लिया है. इस कड़ी कार्रवाई में कई अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता को बाहर किया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक, इसके साथ ही PWD में करीब 270 अफसरों पर जबरन रिटायरमेंट की गाज गिरेगी. जबकि स्क्रीनिंग में करीब 550 अफसरों की पहतान की गई है जिन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended