Gujarat & Himachal Election: BJP का इस वजह से हो सकता हैं बंटाधार | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Bharatiya Janata Party may be in loss in elections of two states due to this reason ,Elections are going to be held in Gujarat and Himachal. Actually, petrol prices are rising in the international market. Increasing prices of petrol can increase anxiety of BJP, PM Narendra Modi and party president Amit Shah. In Gujarat, where the BJP wants to retain its power, He is working hard to defeat Congress in Himachal. Watch this video for more details.

भारतीय जनता पार्टी का चुनाव में हो सकता हैं बंटाधार| दो राज्यों में चुनावी माहौल के समय भाजपा को इससे नुकसान भी हो सकता है। बता दें कि फिलहाल गुजरात औ हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी है। गुजरात में जहां दिसंबर में चुनाव है वहीं हिमाचल नवंबर में मतदान करेगा। इन सबके बीच कुछ विदेश बवंडर भाजपा की मुसीबत बढ़ा सकते हैं। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आ रहा है। बढ़ती कीमतें भाजपा, पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के माथे पर बल ला सकती है। गुजरत में जहां भाजपा को अपनी सत्ता बरकरार रखना चाहती है तो वहीं हिमाचल में वो कांग्रेस से छीनने की पुरजोर कोशिश में लगी है। पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended