India Vs NZ 2nd ODI: Rohit Shrama facing Arjun Tendulkar on net, Watch Video| वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Arjun Tendulkar has always been under the limelight whenever he hits the practice nets. The son of the legendary batsman was seen bowling in the nets ahead of the first ODI against New Zealand at the Wankhede stadium. Arjun is helping Indian batsmen prepare for Kiwi left-arm fast bowler Trent Boult who has troubled them before. Left-arm bowlers have created a few problems for Indian batsmen of late. They struggled against Australia’s Jason Behrendorff in the T20I series and Pakistan’s Mohammad Amir in the ICC Champions Trophy 2017 and before that.

रोहित शर्मा ने भी बोल्ट से निपटने के लिए सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का सहारा लिया | अर्जुन एक लेफ्ट आर्म पेस गेंदबाज हैं और उन्होंने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम को नेट सेशल में ज्वाइन किया था । अर्जुन ने कप्तान विराट कोहली और दूसरे बल्लेबाजों के लिए लेफ्ट आर्म पेसर गेंदबाजी की। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए फोटो भी शेयर की हैं। लेफ्ट आर्म पेसर गेंदबाजी के मामले में भारतीय टीम की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हो रही है और टीम को इन गेंदबाजों को खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Recommended