Bangalore: कुछ यूं जाहिर किया सड़क दुर्घटनाओं के खिलाफ गुस्सा । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Bangalore, an artist from an accident on road potholes was opposed in an unusual way. By building the roadside pit on the basis of his art, this artist made this pit the place of residence of Disney cartoon character Mermaid and a model sat in like a mermaid.

बेंगलुरु में सड़क पर बने गड्ढों की वजह से हो रहे हादसों को एक कलाकार अनोखे तरीके से विरोध किया। सड़क के किनारे बने गड्ढे को अपनी कला का आधार बना कर इस कलाकार ने इस गड्ढे को डिज्नी कार्टून कैरेक्टर मर्मेड के रहने की जगह बना दिया और एक मॉडल मर्मेड जलपरी बनकर वहां बैठ गई।

Recommended