Indian Railways : 23 ट्रेनों का आना-जाना बंद, जानिए कौन-कौन । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
The speed of trains has been slowed down from the Mughalsarai railway station, known as Asia's largest yard. The operation of 23 trains passing through the East Central Railway Zone has been canceled. The floods that came in the past have been asked to repair technical shortcomings in railway tracks. With orders coming out effective from October 8, the difficulties of passengers will increase.

एशिया के सबसे बड़े यार्ड के नाम से मशहूर मुगलसराय रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी गई है। पूर्व मध्य रेल जोन से गुजरने वाली 23 ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है। पिछले दिनों आई बाढ़ से रेलवे ट्रैकों में तकनीकी कमियों को दुरुस्त करने को कहा गया है। आगामी आठ अक्टूबर से आदेश प्रभावी होने के साथ ही यात्रियों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

Recommended