6 years ago

रावण के वध के बाद मंदोदरी का क्या हुआ था क्या आप जानते है!

All India Hindi
रामायण मैं कई ऐसे लोग हैं जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं रामायण के मुख्य पात्र मंदोदरी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि रावण के मरने के बाद उनका क्या हुआ क्या हुआ रावण के साथ सती हो गई थी या कुछ और हुआ था आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे।
मेघनाथ की पत्नी मेघनाथ के साथ सती हो गई थी लेकिन आखिर क्या कारण है जिससे रावण की पत्नी मंदोदरी ने रावण के साथ सती नहीं हो सकी। जैसा कि रामायण में उल्लेख है कि राम ने रावण को मार कर लंका का राजा विभीषण को बना दिया था और वह अपनी पत्नी सीता को लेकर अयोध्या चले गए अयोध्या में उन्होंने 11000 वर्ष तक राज किया।रावण के मृत्यु के बाद मंदोदरी ने रावण के साथ सती होने से उचित विभीषण से शादी करने को समझा और उन्होंने विभीषण के साथ शादी कर ली।
दरअसल, रामायण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की रामलीला सदियों से सुनने और टीवी शो में देखने को मिलती है, जैसा की आप जानते है की भगवान राम और रावण के बीच महासंग्राम बहुत ही भयानक और इतिहास पूर्ण रहा आप ये भी जानते है की माँ सीता का हरण लंका पारी रावण के लिए मौत का कारण बना और साथ ही जब राम रावण युद्ध हुआ तब अंत में रावण की पराजय और और मृत्यु हुई, लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि रावण के बाद मंदोदरी ने तो दूसरा विवाह कर लिया.
उस समय भगवान श्रीराम ने लक्ष्मण से कहा कि इस संसार से नीति, राजनीति और शक्ति का महान् पंडित विदा ले रहा है, तुम उसके पास जाओ और उससे जीवन की कुछ ऐसी शिक्षा ले लो जो और कोई नहीं दे सकता। श्रीराम की बात मानकर लक्ष्मण मरणासन्न अवस्था में पड़े रावण के सिर के नजदीक जाकर खड़े हो गए।
रावण ने कुछ नहीं कहा। लक्ष्मणजी वापस रामजी के पास लौटकर आए। तब भगवान ने कहा कि यदि किसी से ज्ञान प्राप्त करना हो तो उसके चरणों के पास खड़े होना चाहिए न कि सिर की ओर। यह बात सुनकर लक्ष्मण जाकर इस रावण के पैरों की ओर खड़े हो गए। उस समय महापंडित रावण ने लक्ष्मण को तीन बातें बताई जो जीवन में सफलता की कुंजी है।

Browse more videos

Browse more videos