शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर कॉलेज छात्राओं ने किया प्रदर्शन

  • 7 years ago
शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर कॉलेज छात्राओं ने किया प्रदर्शन
गोहाना : राजेन्द्र कुमार
राजकीय गल्र्स कॉलेज गोहाना में कई विषयों के शिक्षक ने होने से छात्राओं काी सुचारु ढंग से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। दो माह परीक्षाएं भी होनी हैं लेकिन अब तक पाठ्यक्रम की शुरूआत भी नहीं हो पाई है। इससे छात्राओं को चिंता बढ़ती जा रही है। बुधवार को छात्राओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और सरकार से कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की।
राजकीय गल्र्स कॉलेज गोहाना में गणित, फिजिक्स व कैमेस्ट्री विषय के शिक्षक नहीं हैं। तीनों ही मुख्य विषय हैं। बुधवार को छात्राएं कॉलेज परिसर में एकत्रित हुईं और शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। छात्रा विजेता, महक, ज्योति, मनीषा, प्रीति व पूजा ने कहा कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र को चालू हुए दो माह बीत चुके हैं। अब तक उनकी तीनों विषयों की पढ़ाई भी शुरू नहीं हुई। महक ने कहा कि छात्राएं पुस्तकें लेकर कॉलेज आती हैं लेकिन उनको पढ़ाने वाले नहीं मिल रही हैं। तीनों विषयों की पुस्तकें अब खुल भी नहीं पाई हैं। छात्राओं ने कहा कि दो माह बाद नवंबर में परीक्षाएं भी होनी हैं। अगर पाठ्यक्रम ही पूरा नहीं हुआ तब परीक्षा में क्या लिखा जाएगा। छात्राओं ने कहा कि शिक्षकों के अभाव में उनके भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

अब तक पंजीकरण भी नहीं हुआ
प्रदेश सरकार ने राजकीय गल्र्स कॉलेज गोहाना सहित सोनीपत व पानीपत जिले के कई महिला कॉलेजों को बीपीएस महिला विश्वविद्यालय के साथ जोड़ा था। कुछ दिन पहले इस पर स्टे हो चुका है। पहले यह कॉलेज एमडीयू रोहतक के साथ जुड़ा हुआ था। छात्राओं ने कहा कि अब तक उनका पंजीकरण न तो बीपीएस महिला विश्वविद्यालय में हुआ है और नही एमडीयू रोहतक में। अगर समय पर पंजीकरण नहीं हुआ तो सैकड़ों छात्राओं का साल भी बर्बाद हो जाएगा।

वर्जन
कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यालय से संपर्क किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने जल्द शिक्षकों की नियुक्ति का आश्वासन भी दिया है। छात्राओं का अब तक न तो एमडीयू और न ही बीपीएस महिला विश्वविद्यालय से पंजीकरण हुआ है। सरकार से जैसे आदेश मिलेंगे उन पर अमल किया जाएगा।
डॉ. सुमन दहिया, प्राचार्या राजकीय गल्र्स कॉलेज गोहाना

पुलिस ने सट्टेबाज को पकड़ा
गोहाना : राजेन्द्र कुमार
शहर थाना के हवलदार कृष्ण कुमार ने अपनी टीम के साथ गांव खंदराई के बस स्टैंड से इसी गांव के जोनी को सट्टेबाजी की आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
हवलदार कृष्ण कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गांव खंदराई के बस स्टैंड पर इसी गांव का जोनी नंबर लगाने पर आधारित सट्टा खिला रहा है। कृष्ण कुमार ने सिपाही मनोज को नकली ग्राहक बना कर भेजा। जोनी ने जैसे ही सट्टा लगाया पुलिस ने उसे दबोच लिया।

Recommended