Sridevi-Govinda stage show:श्रीदेवी को डांस सिखाते-सिखाते अपना ही स्टेप्स भूल गए गोविंदा

  • 7 years ago
बॉलीवुड में गोविंदा को एक बेहतरीन डांसर के तौर पर जाना जाता है. उनकी इस स्किल के मुरीद दर्शक ही नहीं बॉलीवुड स्टार्स भी हैं जिनमें से श्रीदेवी भी एक है. लेकिन खुद गोविंदा का मानना है कि श्रीदेवी उनसे बेहतर हैं.गोविंदा को इसका अंदाजा एक स्टेज शो के दौरान तब हुआ जब वो श्रीदेवी को डांस सिखाने के चक्कर में खुद अपना ही स्टेप्स भूल गए.

Recommended