Yuvraj Singh के Team India से बाहर होने की 5 बड़ी वजह | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Yuvraj Singh has not been selected in the Indian squad for the five ODIs and the only T20 match against Sri Lanka since August 20. In the last 7 matches, Yuvraj, who made just 162 runs with the help of a half century, has had a poor form of his poor form and the selectors have shown the way out to this experienced batsman. Over the past, questions were raised about Yuvraj and Dhoni's team in India.

युवराज सिंह को 20 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही पांच वनडे और एकमात्र टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. पिछले 7 मैचों में एक हाफ सेंचुरी की मदद से सिर्फ 162 रन बनाने वाले युवराज को उनकी खराब फॉर्म का खामियाजा उठाना पड़ा है और चयनकर्ताओं ने इस अनुभवी बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखा है. पिछले काफी समय से युवराज और धोनी की टीम इंडिया में जगह को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे.

Recommended