Blue Whale Game देता है Suicide Challenge, जानिए क्या है गेम । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Can an internet game kill someone? So far, it seemed that this could not happen, but since the game of Blue whale has come, it has killed more than 250 people worldwide. In these alone more than 130 deaths in Russia. Apart from this, in 19 countries including Pakistan and America, many of the cases of suicide have been brought out due to this game. Now the name of their country has been included in the list of those who have lost their lives. Let's know what is this Blue Whale game

क्या कोई इंटरनेट गेम किसी की जान ले सकता है? अभी तक तो लगता था कि ऐसा नहीं हो सकता, लेकिन जब से ब्लू वेल नाम का गेम आया है, इसने दुनियाभर में 250 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. इनमें अकेले रूस में 130 से ज्यादा मौतें हुई हैं. इसके अलावा पाकिस्तान और अमेरिका समेत 19 देशों में इस गेम की वजह से खुदकुशी के कई मामले सामने आए हैं.अब इन जान गंवाने वाले लोगों की लिस्ट में अपने देश का भी नाम शामिल हो गया है। आइए जानते है कि है क्या ये ब्लू वेल गेम

Recommended