Sharad Yadav को गठबंधन टूटने का अफसोस, Nitish Kumar से है नाराज । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
At present, Bihar state remains a matter of discussion all over the country. With Nitish Kumar joining hands with the BJP, the entire political scenario of that has changed. Even though his party's former National President, JDU, Sharad Yadav is not happy with this decision. He broke the silence for the first time and said that I do not agree with the decision in Bihar. This is unfortunate. People's mandate was not for this.

मौजूदा समय में देश भर में बिहार राज्‍य चर्चा का विषय बना हुआ है। नीतीश कुमार द्वारा भाजपा के साथ हाथ मिलाने से वहां का पूरा राजनीतिक परिदृश्‍य ही बदल गया है। हालांकि उनकी पार्टी जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्‍यक्ष शरद यादव इस फैसले से खुश नहीं हैं। उन्‍होंने इस पर पहली बार चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा कि, मैं बिहार में फैसले से सहमत नहीं हूं। यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है। लोगों का जनादेश इसके लिए नहीं था।

Recommended