What to do when child gets lost in crowd, भीड़ में हाथ छूटते ही करें ये | Boldsky
  • 7 years ago
What to do when you lost your child in crowd? The question must be terrifying for us. Such an incident can happen to any child, so in this case, children and their parents should be prepared and instead of panicking, stay calm and adopt these useful tips. Learn here what parents should do in this situation.

आप कहीं घूमने जाते है, जैसे किसी मेला या मॉल में; तो आपने माइक पर ऐसी अनाउंसमेंट होते ज़रूर सुना होगा कि इस रंग के कपडे पहने एक बच्चा या फिर एक बच्ची मिली है, जो अपना नाम नेहा या विकास बता रहे हैं. ऐसी अनाउंसमेंट तभी होती हैं जब कभी भीड़ में बच्चे-बच्चियों का हाथ अपने माता-पिता के हाथ से छूट जाता है. इस तरह की घटना किसी के भी बच्चे के साथ हो सकती है, ऐसे में हर माता-पिता के साथ-साथ बच्चों को भी ऐसे स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए और घबराने की बजाय ठंडे दिमाग से काम लेना चाहिए, साथ ही कुछ आसान नियम भी अपनाने चाहिए. यहां जानिए इन नियमो के बारे में. और जाननें के लिए देखें वीडियो.
Recommended