Intercourse during pregnancy healthy, Find out here | प्रेग्‍नेंसी के दौरान सेक्‍स है फायदेमंद | Boldsky
  • 7 years ago
Pregnancy is the happiest phase in every couples' life. Women who are pregnant with their first child often wonder if $ex is possible or if it is safe and healthy. Well, according to experts, it is noted that there are a million benefits of having an intercourse while you're pregnant. Intercourse during pregnancy is good for both the mother and baby. Here are some amazing benefits of pregnancy $ex. Watch the video to know more.

कई महिलाओं और पुरूषों का ऐसा मानना है कि प्रेग्‍नेंसी के दौरान सेक्‍स करना सही नहीं है और इसे लेकर उनके बीच काफी ज्‍यादा मिथ फैले हुए हैं. हालांकि अगर आप डॉक्‍टर्स की एडवाइज लें तो वो प्रेग्‍नेंसी के दौरान सेक्‍स करने को सही मानते हैं और उन्‍हें ऐसा करने में कोई मेडिकल गडबड़ी नज़र नहीं आती है जब तक कि उस दौरान किसी पोजीशन के कारण आपको तकलीफ न हो तो. इस बारे में सभी को ज्ञात होना चाहिए कि प्रेग्‍नेंसी के दौरान सेक्‍स करने की कोई सीमा नहीं होता है और ऐसा करने से मां व बच्‍चे को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है. बल्कि इसके कई सारे फायदे होते हैं. और जाननें के लिए देखें वीडियो.
Recommended