पीएम मोदी ने किया विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की उपलब्धियों का बखान । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
PM Modi has reached a two-day visit to America during his four-day foreign tour, PM Modi addressed the Indian people living in Virginia. PM Modi announced India's growing strength in his speech. This speech was not about the Indo-US relationship. In his speech, Modi praised External Affairs Minister Sushma Swaraj. Modi said that Swaraj has made the Foreign Ministry instead of replacing the 'big people' of suit-boots in such a humane place where one can ask Indian help in distress in any part of the world and from where these Indians are getting help . Let's hear what PM Modi says about Sushma Swaraj

पीएम मोदी अपने चार दिवसीय विदेशी दौरे के दौरान अपने दो दिवसीय अमेरिका के दौरे पर पहुंच चुके है इस दौरान उन्होने वर्जीनिया में रह रहे भारतीय लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में भारत की बढ़ती ताकत का बखान किया । यह भाषण भारत-अमेरिका रिश्तों के बारे में नहीं था । अपने भाषण में मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की। मोदी ने कहा कि स्वराज ने विदेश मंत्रालय को सूट-बूट वाले 'बड़े लोगों' की जगह के बजाय एक ऐसी मानवीय जगह बना दिया है जहां से दुनिया के किसी कोने में संकट में फंसा भारतीय मदद मांग सकता है और जहां से इन भारतीयों को मदद मिल रही है। आइए सुनते है क्या कहना था पीएम मोदी का सुषमा स्वराज के बारे में

Recommended