GST: Government to act lenient on Genuine Mistakes । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
To implement GST, the program will commence from the night of June 30 and the program will run till July 1. At the same time, the Finance Minister informed that now the date of implementation of GST not be extended. After the introduction of GST, the government will take a little soft on the initial months. In the first months of the GST implementation, the government will be soft about the Enforcing Law for Voicing. Revenue Secretary Hansukhuk Aadhiya said that the government will take care of the fact that while filing returns, this mistake has been done inadvertently or trying to steal tax. If this mistake happened inadvertently, the government will act lenient on genuine mistakes.

जीएसटी को लागू करने के लिए 30 जून की रात से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएगा और यह कार्यक्रम 1 जुलाई को शाम तक चलेगा । साथ ही वित्तमंत्री ने जानकारी दी कि अब किसी भी हालत में जीएसटी को लागू करने के तारीख आगे नहीं बढायी जाएगी। जीएसटी लागू होने के बाद शुरू के महीनों में सरकार थोड़ी नरमी से पेश आएगी। जीएसटी लागू होने के शुरूआती महीनों में एन्फोर्सिंग लॉ फॉर वायलेशन को लेकर सरकार नरमी बरतेगी। रेवेन्यू सेक्रेटरी हंसमुक अढिया ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार इस बात का ध्यान रखेगी कि रिटर्न फाइल करते समय ये गलती अनजाने में की गई है या कोई टैक्स चोरी करने की कोशिश कर रहा है। अगर ये गलती अनजाने में हुई तो सरकार शुरू के 6 महीने में पेनल्टी में छूट देगी।

Recommended