Skin Pigmentation: 10 Must-Try Natural Remedies, पिगमेंटेशन से छुटकारा पाए घरेलू नुस्खों से | Boldsky
  • 7 years ago
Pigmentation is an exceedingly common skin condition that can pop up at any age. It is a kind of disorder that affects your skin's natural color. In this condition, cells producing melanin in your skin get damaged and either produce too much of melanin or too little of it. This in turn causes blotches of pigmentation to occur on your skin. And the prominence of these patches would depend on the severity of the condition. Either ways, it goes without saying that this condition can make anyone feel conscious of their appearance. These age-old traditional remedies are far more cost-effective and safe than store-bought creams. Take a look at these must-try natural remedies of skin pigmentation here. Watch the video to know more.

किसी भी उम्र में चेहरे पर दाग-धब्बे उभर सकते हैं. त्व‍चा से संबंधित ये एक आम समस्या है. ये समस्या आपकी त्वचा के रंग को गहराई से प्रभावित करती है. इस परिस्थिति में त्व‍चा में मेलानिन का उत्पादन करने वाली कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं या फिर मेलानिन का उत्पादन बहुत कम या बहुत ज्यादा मात्रा में करने लगती हैं. इसकी वजह से आपकी त्वचा पर मुहांसे अपने दाग छोड़ जाते हैं. समय के साथ-साथ ये दाग और भी गहरे होते चले जाते हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे आपकी लुक्स को भी प्रभावित करते हैं. सदियों पुराने ये पारंपरिक नुस्खे केमिकल युक्त क्रीमों से कई ज्यादा असरकारक और सस्ते हैं. तो चलिए जानते हैं त्वचा पर पड़ने वाले दाग-धब्बों को घर बैठे हटाने वाले आसान घरेलू नुस्खों के बारे में. और जानने के लिए देखें वीडियो.
Recommended