Lalu Yadav: Modi will not make L. K. Advani a president| वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Laloo Prasad Yadav targeted Narendra Modi again. Lalu said that L. K. Advani made Narendra Modi but modi will not make L. K. Advani a president of india. Watch video for full details.

लालू प्रसाद यादव ने लाल कृष्णा आडवाणी को लेकर एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लालू ने कहा कि मोदी को बनाने वाले आडवाणी है. पर मुझे नहीं लगता कि आडवाणी को वो राष्ट्रपति बनाएंगे. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग देखना चाहते हैं कि आडवाणी को तोहफा मिलता है या फिर उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है.

Recommended