Champions Trophy 2017: Shikhar Dhawan overtakes Virat Kohli in BCCI gross revenue share| वनइंडिया हिंदी
  • 7 years ago
Shikhar Dhawan has overtaken skipper Virat Kohli in share of gross revenue from international games in 2015-16. Kohli, who is the highest earner from the cricket team in endorsement deals, took home less from 2015-16 gross revenue than teammate Dhawan. The captain pocketed Rs 83.07 lakh while opener Dhawan took home 87.76 lakh. Ajinkya Rahane (Rs 81.06 lakh) Ravichandran Ashwin and Rohit Sharma (Rs 73.02 lakh each) follow as the top five gross revenue earners. Ashwin and Rohit Sharma jointly stand on the third position with the same amount.

भारतीय कप्तान विराट कोहली एंडोर्समेंट डील में सबसे अधिक धन प्राप्त करने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन बीसीआई के राजस्व में कर रहित मूल्य प्राप्त करने में वे अपने साथी खिलाड़ी शिखर धवन से पीछे हैं। यह रेवेन्यू अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2015-16 के समय के दौरान प्राप्त राशि से मिला है। बोर्ड की वेबसाईट के अनुसार मई में धवन को 87.76 लाख रूपये मिले, वहीँ विराट कोहली को 83.07 लाख रूपये प्राप्त हुए। 25 लाख से अधिक राशि जिस भी खिलाड़ी को प्राप्त हुई है, उनके बारे में यह जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वेबसाईट पर जारी की है। इस मामले में तीसरे नम्बर पर अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्हें 81.06 लाख रूपये प्राप्त हुए हैं। इसके बाद रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन का नम्बर आता है। दोनों 73.02 लाख रूपये की राशि के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। सबसे नीचे वरुण आरोन हैं जिन्हें 32.15 लाख रूपये बोर्ड के राजस्व में कर रहित राशि के रूप में मिले।
Recommended