Champions Trophy 2017: Virat Kohli gets ANGRY on England , Know Why

  • 7 years ago
Ahead of match against Sri Lanka in ICC Champions Trophy Indian Captain Virat Kohli seems angry as Indian team is not getting proper resources to practice. Even before the match against Pakistan also, things were not proper, as small ground was provided for practice and on second day Indian team forced to practice in indoor stadium. Now captain Virat Kohli seems not happy with this and chose to react on the situation. Find out more about the whole situation in this video.
श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच न मिलने के कारण भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी नराज दिखाई दिए, अब तक इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम को अभ्यास के पर्याप्त साधन इंग्लैंड & वेल्स द्वारा उपस्थित नहीं कराया गया है, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भी भारतीय टीम को पहले दिन छोटे ग्राउंड अभ्यास के लिए दिए गये, तो दुसरे दिन इनडोर अभ्यास करना पड़ा, हालाँकि इंग्लैंड के द्वारा भारत के खिलाफ इस सौतेलेपन का कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के द्वारा इस तरह के किये गये व्यवहार से काफी दुखी है.

Recommended