bomb blast on rail track in buxar

  • 7 years ago
दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर बक्सर से वरुणा स्टेशन के बीच सोमवार की दोपहर 12.20 बजे पटरी पर बम विस्फोट से हड़कंप मच गया। धमाका डाउन लाइन पर हुआ और उस समय वहां से अपर इंडिया एक्सप्रेस गुजर रही थी। धमाके की आवाज सुन ट्रेन के गार्ड ने चालक को इसकी सूचना दी और इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन रोकी गई। बाद में उन लोगों ने इसकी सूचना दानापुर रेल मंडल को दी गई और वहां से अप और डाउन लाइन पर परिचालन को रोक दिया गया। छानबीन के बाद अपर इंडिया एक्सप्रेस को कॉशन पर आगे बढ़ाया गया। इसके बाद दोनों ओर से ट्रेन परिचालन को रोक दिया गया। अप लाइन पर जोगबनी एक्सप्रेस आ रही थी, जिसे वरुणा स्टेशन पर खड़ा किया गया।

Recommended