रायसीना डॉयलॉग: आतंकवाद का खात्मा विश्व के लिए चुनौती

  • 7 years ago
राजधानी में चल रहे दूसरे रायसीना डॉयलॉग में विेदेश सचिव एस जयशंकर ने आतंकवाद को विश्व के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। तीन दिवसीय रायसीना डॉयलॉग में उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मौजूदा दौर में आतंकवाद का खात्मा दुनिया के लिए बड़ी चुनौती है। इसको खत्म करना न सिर्फ मानव सुरक्षा के लिए बेहद अहम है बल्कि विश्व के विकास के लिए भी सबसे बड़ी दरकार है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों के अंदर भारत और रूस के बीच संबंध और अधिक मजबूत हुए हैं। 17 जनवरी से शुरू हुए इस रायसीना डॉयलॉग में 65 देशों से करीब 250 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

Recommended