पुराने नोटों पर नई शर्त, 5000 से ज्यादा जमा कराने पर पाबंदी

  • 7 years ago
नोटबंदी के बाद सरकार जिस तरह से बैंकिंग व आय कर व्यवस्था में इंसपेक्टर राज लागू कर रही है उसका एक और उदारहण सामने आया है जो आम जनता के लिए बेहद मुश्किल भरा साबित हो सकता है। रिजर्व बैंक ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर 30 दिसंबर, 2016 से पहले बैंक खातों में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को जमा करने में भी तमाम अड़चनें पैदा कर दी है। पांच हजार रुपये से ज्यादा राशि जमा कराने पर आपसे बैंक के न सिर्फ दो अधिकारी पूछताछ करेंगे बल्कि उनके सवालों का संतोषप्रद जवाब देने पर ही आपको राशि जमा करने दी जाएगी। यही नहीं अगर आप 5 हजार से कम राशि कई बार जमा करते हैं तब भी यह पूछताछ की जाएगी।

Recommended