अंडमान में बचाव कार्य जारी, निकाले जा रहे पर्यटक

  • 7 years ago
वीओ- अंडमान में चक्रवाती तूफान 'वरदाह' और खराब मौसम के कारण हेवलॉक और नील आइलैंड में फंसे पर्यटकों के लिए राहत और बचाव कार्य आज शुरू हो गया है। समाचारा एजेंसी एएनआइ के मुताबिक नेवी अब तक वहां से 425 पर्यटकों को निकाल लिया गया है। अन्‍य पर्यटकों के लिए बचाव कार्य जारी है। इस बीच अंडमान के लेफ्टिनेंट गर्वंमेंट जगदीश मुखी ने कहा कि पर्यटकों को पोर्ट ब्‍लेयर ले जाया जाएगा और वहां उनकी वापसी के लिए विमान पूरी तरह तैयार खड़ी है।

Recommended