गोवा सरकार पर संकट, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

  • 8 years ago
गोवा के BJP सरकार पर संकट के बादल मंडराते दिखाई दे रहे हैं। राज्य के सबसे पुराने क्षेत्रीय राजनीतिक संगठन महाराष्ट्र वादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) ने साफ कर दिया है कि मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्‍मीकांत पारसेकर के नेतृत्व में अब काम करना संभव नहीं है। MGP के अध्यक्ष दीपक धावलिकर ने कहा है कि यदि पारसेकर ही भाजपा के विधायी दल के नेता बने रहते हैं तो एमजीपी गोवा विधानसभा के आगामी चुनाव बीजेपी के साथ गठबंधन में नहीं लड़ेगी।