आडवाणी का सरकार पर वार, विपक्ष ने दिया साथ

  • 8 years ago
नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में लगातार तीसरे सप्ताह हंगामा जारी रहने के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज लोकसभा में सदन की कार्यवाही नहीं चल पाने को लेकर गहरा दुख प्रकट किया और उन्हें यह कहते सुना गया कि न तो स्पीकर और न ही संसदीय कार्य मंत्री सदन को चला पा रहे हैं। इस खबर पर सीपीएम के सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा है कि या तो बीजेपी मार्ग पर नहीं है या फिर मार्ग दर्शक मंडल के दर्शाए रास्ते पर चलने से इंकार कर रही है। वहीं कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि आडवाणी जी संसद के वरिष्ठ सदस्य है, उन्होंने यदि कुछ महसूस किया तभी कुछ कहा है और इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

Recommended